भीलवाड़ा.प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज हैं. यहां दिनों-दिन ये आंकड़ा बढ़ रहा है. सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में यहां एक और कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद भीलवाड़ा में आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.
भीलवाड़ा में 26 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, प्रशासन हुआ और अलर्ट
भीलवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम तक भीलवाड़ा जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. वहीं, चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में एक और मरीज की पुष्टि होने के बाद ये आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.
कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है, जो सोमवार 11वें दिन भी जारी है. वहीं भीलवाड़ा जिले की तमाम सीमाओं को सील बंद किया गया है. अन्य जिले के एक भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से जिले की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बारीकी से जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.