राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा महा कर्फ्यू में कोई नहीं रहेगा भूखा, सरकार ने की ठोस व्यवस्था: कांग्रेस - कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा

पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया है. साथ ही भीलवाड़ा जिले में रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. साथ ही शहर वासियों को जिला प्रशासन सब्जी भी उपलब्ध करवा रहा है.

भीलवाड़ा की खबर, corona virus news
भीलवाड़ा में महा कर्फ्यू के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा

By

Published : Apr 5, 2020, 6:00 PM IST

भीलवाड़ा. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत के कारण जिला प्रशासन के लिए रविवार का दिन शुभ रहा. जहां एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया. वहीं भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू के दौरान शहर में जगह-जगह जिला प्रशासन की ओर से शहरवासियों को सब्जी उपलब्ध करवाई जा रही है.

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि महा कर्फ्यू में सरकार की ओर से भीलवाड़ा जिले में ठोस व्यवस्था कर रखी है. कोई भी आदमी भूखा नहीं रहेगा. वहीं राज्य सरकार की ओर से कोरोना की जांच के लिए भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को आरटी पीसीआर मशीन उपलब्ध करवा दी है. जहां 1 या 2 दिन में जांच शुरू हो जाएगी.

भीलवाड़ा में महा कर्फ्यू के दौरान कोई नहीं रहेगा भूखा

बता दें कि भीलवाड़ा जिले में अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा है. उनमें से 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन 17 कोविड-19 में से 11 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट 3 फेज तक नेगेटिव होने के बाद सभी को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन नंदा ने गुलाब का फूल देखकर डिस्चार्ज किया. साथ ही उनको 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की शपथ दिलवाई.

रविवार के दिन भीलवाड़ा जिले में एक भी कोरोना की रिपोर्ट नहीं आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, भीलवाड़ा में कोरोना की जांच के लिए राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज को आरटी पीसीआर मशीन उपलब्ध करवा दी है. जहां मेडिकल कॉलेज परिसर में आधुनिक 20 लाख रुपए की लागत से आधुनिक लैब का निर्माण भी हो गया है और एक या 2 दिन में यहां कोरोना वायरस की जांच की जाएगी.

भीलवाड़ा शहर में 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं शहरवासियों को महा कर्फ्यू में हरी सब्जी और फल उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कृषि मंडी की ओर से प्रत्येक वार्ड में गाड़ी भेजकर फल और सब्जी उपलब्ध करवाया जा रहा है. महा कर्फ्यू के तीसरे दिन शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. आला अधिकारी सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें-भीलवाड़ा के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भीलवाड़ा से कोरोना को खत्म करने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन गंभीर है. यहां के चिकित्सकों की कड़ी मेहनत के कारण कई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हम उम्मीद करते हैं कि जो बाकी पॉजिटिव रिपोर्ट है. वो भी जल्द ही नेगेटिव आएगी. वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले में कोई भूखा नहीं रहेगा. जिसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details