राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, डीएम ने कहा - अध्ययन कर की जाएगी आगे की कार्रवाई - Bhilwara BJP News

हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति ललिता समदानी के खिलाफ भाजपा व निर्दलीय पार्षद लामबंद होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के सामने उप सभापति मुकेश शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस पर कलेक्टर भट्ट ने कहा कि अध्ययन कर के नियमानुसार जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Bhilwara Chairman Lalita News, No confidence motion against Bhilwara chairman, Bhilwara BJP News, भीलवाड़ा में सभापति के अविश्वास प्रस्ताव

By

Published : Nov 18, 2019, 4:57 PM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं थी. सभापति ललिता के खिलाफ आज भाजपा व निर्दलीय पार्षद लामबंद हो गए. उप सभापति मुकेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा व निर्दलीय पार्षद परिषद के कार्यालय में एकत्रित हुए और बैठक आयोजित कर अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की बात कही.

भीलवाड़ा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

इसके बाद सभी पार्षद बस के जरिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के सामने उप सभापति शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.

भीलवाड़ा सभापति भाजपा से चुनी गई थी. भाजपा से चुने जाने के बाद ललिता समदानी पर शहर में भ्रष्टाचार के मामले एसीबी में दर्ज हुए. समदानी ने हाल ही में 2 माह पूर्व ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उसके बाद लगातार भाजपा पार्षदों की सुनवाई नहीं होने के कारण आज सभी भाजपा पार्षद और कई निर्दलीय पार्षद नगर परिषद कार्यालय में एकत्रित हुए.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में हेलमेट लगाने का नियम प्रभावी रूप से हुआ लागू, कलेक्ट्रेट परिसर में बिना Helmet के कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रवेश रहा वर्जित

जहां भाजपा के 36 व निर्दलीय 7 पार्षदों के साथ भीलवाड़ा शहर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां सभी पार्षदों ने उप सभापति मुकेश शर्मा के साथ जिला कलेक्टर को सभापति ललिता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिला कलेक्टर ने सभी पार्षदों के साइन व वेरिफिकेशन करवाया. कलेक्टर ने पार्षदों को कहा कि जल्द ही इस पर जो कार्रवाई बनती है, उसके अनुरूप आपको सूचित कर दिया जाएगा.

पार्षदों से मिलने के बाद कलेक्टर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. जिस पर जल्द ही अध्ययन कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पार्षदों की अगुवाई कर रहे हैं भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शहर में बिल्कुल विकास नहीं हो रहा है. शहर में विकास और व्यवस्थाओं की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है. जिसे लेकर आज हमारे भाजपा के और निर्दलीय पार्षद एकत्रित हुए और उप सभापति मुकेश शर्मा ने कलेक्टर के समक्ष सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.

यह भी पढ़ें : तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 24 घंटे के अंदर अब तक 18 लोगों की मौत, 28 से अधिक लोग घायल

अविश्वास प्रस्ताव के लिए 43 पार्षदों का होना आवश्यक है और एक मैं स्वयं होने के साथ ही 44 सदस्य होते हैं. जहां कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं विधायक ने सभापति ललिता समदानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा सभापति शहर में बिल्कुल विकास कार्य नहीं करवा रही है. जिससे कोई भी पार्षद अपने क्षेत्र में कुछ भी विकास कार्य नहीं करवा पा रहा है.

इसी के चलते आज वे सभी एकत्रित हुए है. सभापति सिर्फ मकान व कॉम्प्लेक्स पर ही अपनी नजर रखती है. अब देखना यह होगा कि हाल ही में भाजपा से दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं सभापति ललिता समदानी अपनी इस सीट को बचा पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details