भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे में स्थित अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में 'फुलडॉल' महोत्सव चल रहा है. यहां शाहपुरा नगरपालिका की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने शिरकत की. बता दें कि शाहपुरा में डॉक्टर कुमार विश्वास ने सरकारी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में ही नौकरी की शुरुआत की थी.
कॉलेज पहुंचने पर संस्थान की ओर से डॉ. विश्वास का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान डॉ. कुमार विश्वास प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं हैं. देश में किसी मुख्यमंत्री के पास संस्कृति और शिक्षा विभाग नहीं है, वह सिर्फ गृह और सार्वजनिक निर्माण विभाग ही अपने पास रखते हैं.
यह भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस में संघर्ष करने का नतीजा है कि पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दियाः नीरज डांगी