भीलवाड़ा. एक नवजात को जन्म के कुछ ही समय बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित पालना गृह में छोड़ देने का मामला सामने आया है. जहां उसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसे वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया.
महात्मा गांधी चिकित्सालय की इकाई मातृ एवं शिशु अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम को महात्मा गांधी चिकित्सालय में लगे पालना गृह में एक दिन की मासूम को छोड़ दिया गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया.