राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में, अस्पताल स्टाफ ने शुरू किया उपचार - Newborn baby left in Bhilwara

भीलवाड़ा में एक नवजात बालिका को अस्पताल के पालना गृह में छोड़ देने की घटना सामने आई है. हालांकि, बच्ची को पालना गृह में छोड़े जाने के बाद अस्पताल स्टाफ की ओर से उसे वार्ड में भर्ती कर उसका तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया. वहीं बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है.

Newborn girl left in cradle home in Bhilwara, Newborn baby left in cradle home in Bhilwara, Newborn baby left in Bhilwara, भीलवाड़ा में नवजात को पालना गृह में छोड़ा
भीलवाड़ा में नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में

By

Published : Jan 12, 2020, 5:12 AM IST

भीलवाड़ा. एक नवजात को जन्म के कुछ ही समय बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित पालना गृह में छोड़ देने का मामला सामने आया है. जहां उसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसे वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया.

भीलवाड़ा में नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में

महात्मा गांधी चिकित्सालय की इकाई मातृ एवं शिशु अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम को महात्मा गांधी चिकित्सालय में लगे पालना गृह में एक दिन की मासूम को छोड़ दिया गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद मासूम को अस्पताल में भर्ती किया गया.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में यशोदा सम्मान समारोह का आयोजन

उनका कहना रहा कि बालिका का वजन कम है और उस वजह से उसे श्वास लेने लेने में भी दिक्कत आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बालिका का जन्म किसी हॉस्पिटल में नहीं बल्कि घर पर ही हुआ है. क्योंकि, उसके कोड में क्लिप ना होकर धागा बांध हुआ है. बालिका की हालत अभी नाजुक है. इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. बालिका का उपचार किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details