भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में युवाओं के बेपरवाह होने के कारण घर के बुजुर्ग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएचओ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि युवाओं की लापरवाही के कारण ही बुजुर्ग कोरोना का शिकार हो रहे हैं.
भीलवाड़ा जिले में बीते 15 दिन में रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की ही है. वर्तमान में जो बुजुर्ग घर में रह रहे हैं वे भी संक्रमित हो जा रहे हैं. इसका कारण यह है कि उनके परिवार में जो युवा वर्ग है, बाहर निकलते समय कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं और घर लौटकर बुजुर्गों का भी संक्रमित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:जयपुर में पावर कट ने बढ़ाई होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की परेशानी
ईटीवी भारत की टीम ने बुजुर्गों में कोरोना संक्रमण की पड़ताल की जहां भीलवाड़ा शहर के युवा हरजीराम रेबारी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस समय बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना की की चपेट में अधिक आ रहे हैं. यहां के युवाओं की लापरवाही का खामियाजा उनके परिवार के बुजुर्गों को भुगतना पड़ रहा है. युवा सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं जिसके कारण घर में रह रहे बुजुर्ग संक्रमित हो रहे हैं.