भीलवाड़ा.हथकढ़ शराब से भीलवाड़ा जिले में 5 लोगों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. एक तरफ पुलिस हथकढ़ शराब पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस महकमा और जिला प्रशासन मिलकर संयुक्त रूप से हथकढ़ शराब धंधे में लिप्त लोगों को मुख्य धारा में लाने की कवायद कर रहा है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में नवजीवन अभियान का आगाज किया गया है. इसमें सामाजिक रूप से अपराध में लिप्त डेरों से अभियान की शुरुआत की गई. सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें करीब 2 दर्जन लोगों को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शराब छोड़ने हुए हथकढ़ शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इन लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर नई दिशा में ले जाया जा सके. हथकढ़ शराब से होने वाली मौतों के बाद आज एक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें हथकढ़ शराब में लिप्त लोगों को इसमें जोड़ा गया है और हथकढ़ शराब छोड़ने और ना ही पीने देने की शपथ दिलाई गई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि आज नवजीवन अभियान का आगाज किया गया है. इनमें जागरूकता के लिए पुलिस विभाग ने भी अभियान चलाया है.