राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bhilwara: दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर पहुंचाया PM का संदेश - etv bharat

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Spokesperson Shahnawaz Hussain) दो दिनों के दौरे पर भीलवाड़ा (Bhilwara) में हैं. मंगलवार को वो यहां पहुंचे और BJP पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आज उन्होंने जैन आचार्य के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.

Bhilwara
दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Oct 27, 2021, 2:02 PM IST

भीलवाड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) दो दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां आज दौरे के दूसरे दिन भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के तेरा पंथनगर में चल रहे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास में पहुंचे. हुसैन ने आचार्य महाश्रमण (Mahashraman) के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.



पदाधिकारियों के साथ बैठक

बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे थे. जहां भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के संग बैठक ली और देर शाम मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों के साथ चर्चा कर उनको बिहार में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का न्योता दिया था. आज भीलवाड़ा शहर के पास स्थित औद्योगिक इकाइयों का उन्होंने अवलोकन किया.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे गांधीवादी विचारक पद्मश्री एसएन सुब्बाराव, सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि

पीएम का संदेश पहुंचाया

उसके बाद शहर के तेरापंथ नगर में चल रहे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास में पहुंचे और आचार्य महाश्रमण जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. आचार्य महाश्रमण के आज यहां दीक्षा महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस दौरान शहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश का भी पठन किया था. आचार्य महाश्रमण के दर्शन में अब तक पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सहित कई राजनेता ,उद्योगपति व अधिकारी पहुंच पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details