भीलवाड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) दो दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां आज दौरे के दूसरे दिन भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के तेरा पंथनगर में चल रहे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास में पहुंचे. हुसैन ने आचार्य महाश्रमण (Mahashraman) के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
पदाधिकारियों के साथ बैठक
बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे थे. जहां भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के संग बैठक ली और देर शाम मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों के साथ चर्चा कर उनको बिहार में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का न्योता दिया था. आज भीलवाड़ा शहर के पास स्थित औद्योगिक इकाइयों का उन्होंने अवलोकन किया.