राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP के स्थाई कार्यालय का किया वर्चुअल लोकार्पण

भीलवाड़ा में भाजपा राजनेताओं और संगठन के कार्यकर्ताओं का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है. जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थाई कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया.

BJP स्थाई कार्यालय का किया वर्चुअल लोकार्पण, BJP permanent office inaugurates
BJP स्थाई कार्यालय का किया वर्चुअल लोकार्पण

By

Published : Oct 25, 2020, 6:50 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में भारतीय जनता पार्टी के राजनेताओं और कार्यकर्ताओं का वर्षों पुराना सपना आज साकार हो गया है. जहां रविवार को आरसी व्यास कॉलोनी में भाजपा के जिला स्तरीय कार्यालय का वर्चुवल लोकार्पण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. वर्चुवल लोकार्पण के दौरान भीलवाड़ा जिले के राजनेता राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बांधकर मौजूद रहे. इस दौरान किन्नर समाज के लोग भी वहां पहुंचे. उनका भी भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों द्वारा राजस्थानी साफा बंधा कर स्वागत किया.

BJP स्थाई कार्यालय का किया वर्चुअल लोकार्पण

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के वर्चुवल लोकार्पण के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इकाई का आज विशेष दिन है. विजयदशमी के मौके पर तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि आज ही के दिन हमारे भीलवाड़ा में विशेष कार्यालय का लोकार्पण हुआ है.

भाजपा के 6 जिला कार्यालयों के भवनों का शिलान्यास

पढ़ेंःजयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

वहीं वर्चुअल संबोधन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यालय पर 24 घंटा परामर्श होना चाहिए. कोई संस्थान कार्यालय सुविधा में बैठकर पार्टी गतिविधि का स्टेक्चर तैयार होता है, इसलिए मैं मानता हूं कि मैं भी जब विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता था, तब कोई मेरे से काम के लिए पूछता था, तो उनको मैं सीधा जवाब देता कि आप कार्यालय आइए, क्योंकि आवास पर कार्य करने से पार्टी धीरे-धीरे परिवार बनती है. जबकि कार्यालय पर काम करने से पार्टी का संस्कार बनता है.

उन्होंने मोदी सरकार की योजना गिनाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर भी निशाना साधा. राजस्थान प्रदेश की सरकार पर भी निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने कोरोना के समय भारतीय जनता पार्टी ने जो भोजन के पैकेट और मास्क वितरण किए हैं. उनकी भी उपलब्धियां सभी कार्यकर्ताओं को गिनाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारे प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए, लेकिन वर्चुअल तरीके से संगठन को हमेशा चलाएं मान रखा. मैं सभी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों से अपील करता हूं कि जो भी आपने कोरोना के समय सामाजिक काम किए हैं. उनके लिए प्रत्येक जिले में ई बुक तैयार करें. उसकी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ई बुक बनेगी, जो 9 भाषाओं में बनाई जाएगी.

वहीं वर्चुवल लोकार्पण के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले वासियों को विजयदशमी की बधाई देता हूं. आज का दिन विशेष दिन है. आज भीलवाड़ा भाजपा का जिला स्तरीय कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुवल लोकार्पण किया. इसमें जिले के समस्त जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. हमारा वर्षों पुराना सपना था जो आज साकार हुआ.

भाजपा जिला कार्यालय के लोकार्पण के दौरान भीलवाड़ा जिले के समस्त जनप्रतिनिधि भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी , मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा , जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा , आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण डाड सहित जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा के 6 जिला कार्यालयों के भवनों का शिलान्यास

वहीं अजमेर में 25 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में भाजपा के 6 जिला कार्यालयों के भवनों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में पार्टी कार्यालय के भवन बनाने की योजना तैयार है. वहीं कुछ कार्यालय निर्माणाधीन है, जबकि 13 जिलों में जमीन तलाश की जा रही है. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यालय का होना बेहद जरूरी है.

पढ़ेंःशाहबाद में प्लास्टिक और लोहे की पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का अपना कार्य होता है, तो कार्यकर्ता को भी पार्टी की रीति नीति समझने में काफी सुविधा होती है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भाजपा के लिए नए जिला कार्यालयों में जल्द ही प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुरू से ही भाजपा का संगठन मजबूत स्थिति में रहा है. वहीं अब हर जिले में पार्टी का कार्यालय बन जाने से संगठन को और मजबूती मिलेगी. वहीं जिन जिला में कार्यालय भवनों का शिलान्यास किया गया. इनमें अजमेर, जैसलमेर, अलवर, धौलपुर, उदयपुर और भरतपुर शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details