भीलवाड़ा. जिले में भारतीय जनता पार्टी के राजनेताओं और कार्यकर्ताओं का वर्षों पुराना सपना आज साकार हो गया है. जहां रविवार को आरसी व्यास कॉलोनी में भाजपा के जिला स्तरीय कार्यालय का वर्चुवल लोकार्पण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. वर्चुवल लोकार्पण के दौरान भीलवाड़ा जिले के राजनेता राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा बांधकर मौजूद रहे. इस दौरान किन्नर समाज के लोग भी वहां पहुंचे. उनका भी भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों द्वारा राजस्थानी साफा बंधा कर स्वागत किया.
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के वर्चुवल लोकार्पण के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इकाई का आज विशेष दिन है. विजयदशमी के मौके पर तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि आज ही के दिन हमारे भीलवाड़ा में विशेष कार्यालय का लोकार्पण हुआ है.
पढ़ेंःजयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं वर्चुअल संबोधन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यालय पर 24 घंटा परामर्श होना चाहिए. कोई संस्थान कार्यालय सुविधा में बैठकर पार्टी गतिविधि का स्टेक्चर तैयार होता है, इसलिए मैं मानता हूं कि मैं भी जब विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता था, तब कोई मेरे से काम के लिए पूछता था, तो उनको मैं सीधा जवाब देता कि आप कार्यालय आइए, क्योंकि आवास पर कार्य करने से पार्टी धीरे-धीरे परिवार बनती है. जबकि कार्यालय पर काम करने से पार्टी का संस्कार बनता है.
उन्होंने मोदी सरकार की योजना गिनाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर भी निशाना साधा. राजस्थान प्रदेश की सरकार पर भी निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने कोरोना के समय भारतीय जनता पार्टी ने जो भोजन के पैकेट और मास्क वितरण किए हैं. उनकी भी उपलब्धियां सभी कार्यकर्ताओं को गिनाई. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारे प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए, लेकिन वर्चुअल तरीके से संगठन को हमेशा चलाएं मान रखा. मैं सभी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों से अपील करता हूं कि जो भी आपने कोरोना के समय सामाजिक काम किए हैं. उनके लिए प्रत्येक जिले में ई बुक तैयार करें. उसकी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ई बुक बनेगी, जो 9 भाषाओं में बनाई जाएगी.