भीलवाड़ा. राजस्थान में उपचुनावों को लेकर माहौल गर्म हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर रही हैं. इसी के मद्देनजर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगे की रणनीति बनाई.
पढ़ें:बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस आपस में लड़ रही है और भाजपा में फिलहाल 13 मुख्यमंत्री के दावेदार बने बैठे हैं जो चुनाव आते-आते 23, 24 हो जाएंगे. बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने चारों विधानसभाओं में टिकाऊ, जिताऊ उम्मीदवार उतारने की बात कही.
हनुमान बेनीवाल का भीलवाड़ा दौरा हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कृषि कानून, किसानों की कर्ज माफी, टोल मुक्त राजस्थान और मुफ्त बिजली को लेकर हम आगामी दिनों में जोधपुर में विशाल आंदोलन की शुरुआत करेंगे. उसके बाद यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलेगा और प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. महाराणा प्रताप की तस्वीर को पैरों मे रखने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी राजनीति लालसा में इतने अंधे हो गए हैं कि इन्हें पता ही नहीं कि वह क्या कर रहे हैं.