राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहे मां-बाप - भीलवाड़ा पुलिस

भीलवाड़ा में बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मां-बाप दर-दर भटक रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे के ससुराल वालों ने जेवर और पैसे नहीं देने पर उनके बेटे की हत्या कर दी. बुधवार को मृतक के माता-पिता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

bhilwara police,  suspicious death in bhilwara
बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहे मां-बाप

By

Published : Oct 21, 2020, 7:48 PM IST

भीलवाड़ा. सुभाष नगर के एक युवक की पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी. लड़के के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. परिवार वाले ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं. मृतक के माता-पिता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्र से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

भीलवाड़ा में बेटे की मौत के मामले में न्याय की गुहार लगाते माता-पिता

पढ़ें: ससुर बन गया असुर! बहू को ब्लैकमेल कर किया गलत काम, मामला दर्ज

मृतक की मां संतोष देवी का कहना है कि उसके बेटे देवराज की शादी कीड़ों का झोपड़ा निवासी पूजा के साथ हुई थी. शादी के बाद देवराज के ससुराल वाले हमसे जेवर और रुपए की मांग कर रहे थे. जिसके बाद लड़के के घर वालों ने शादी तोड़ने की बात कही. जिसके कुछ ही दिन बाद उनके बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था.

परिवार वालों का कहना है कि 30 सितंबर को ससुराल वालों ने देवराज को झांसा देकर घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. मृतक के पिता भैंरूलाल ने कहा कि इस मामले में हम पिछले 20 दिनों से न्याय के लिए दर-दर ठोकरें खाते हुए भटक रहे हैं मगर हमारी कोई भी नहीं सुन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details