भीलवाड़ा.शहर के निजी चिकित्सालय में करीब 6 से ज्यादा कोरोना वायरस संदिग्ध मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में प्रारंभिक रूप से सभी संदिग्ध मरीजों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है.
कोरोना वायरस के मिले संदिग्ध जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दी है. वहीं संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद निजी चिकित्सालयों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पारित किए हैं.
पढ़ेंःCorona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके
भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने कहा, कि गुरुवार को निजी चिकित्सालय के 7 कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी मिली थी. इसी अस्पताल के एक चिकित्सक को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने के कारण पहले भी भर्ती किया गया था. इसके कारण इन सभी 7 कर्मियों को भी संदिग्ध मानते हुए, इनके सैंपल लेकर जयपुर भेजे गए है.
मुस्ताक खान ने बताया कि हमने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही निजी चिकित्सालय में भी अब आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश पारित किए गए हैं. इसके लिए हमने कुछ निजी चिकित्सालय चयनित किया है, संभवत आने वाले समय में निजी चिकित्सालय में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे.