भीलवाड़ा. जिले में इस बार सावन सूखा बीता था, लेकिन भादो माह में मानसून सक्रिय हो गया है. पिछले 2 दिन में मानसून फिर से सक्रिय होने के साथ ही जिले से गुजरने वाली बनास, मानसी, कोठारी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं भीलवाड़ा जिले के 60 बांधो में से 2 बांध लबालब हो गया है और दो दर्जन से अधिक बांधों में आधे से अधिक पानी पहुंच गया है.
भीलवाड़ा जिले में बीती रात से ही मानसून सक्रिय होने से जिले में कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ है. भीलवाड़ा में भी मूसलाधार बारिश होने से शहर के कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. वहीं सड़कों पर एक 1 फीट पानी बहने लग गया है. भीलवाड़ा जिले के किसानों ने इस बार खरीफ की फसल के रूप में मूंग, उड़द, तिल, ज्वार, ग्वार, कपास मक्का की फसल की बुवाई की है.