भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में आज गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया. जहां सुबह से ही भीषण उमस थी, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगभग आधे घंटे तक जारी रहा.
पिछले दो-तीन दिन से जिले में काफी उमश थी, लेकिन आज पुन मानसून सक्रिय होने के कारण जमकर बारिश हुई और उमस से राहत मिली. वहीं, किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. जहां किसानों के खरीफ फसल के रूप में बोई गई ज्वार, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, ग्वार और कपास की फसल के लिए यह बरसात जीवनदान साबित होगी.
बता दें कि इस बार बारिश कम होने के कारण दलहनी फसलों में काफी नुकसान है, लेकिन वापस बरसात शुरू होने के कारण कपास और ग्वार की फसल को जीवनदान मिल गया.