बीकानेर.सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पताल परिसर के विभिन्न सेंटर्स में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से अस्पताल के कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर को अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस दौरान अस्पताल से जनाना विंग मर्दाना विंग और कोविड हॉस्पिटल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच भी की गई. इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही सहित अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे.
इस दौरान नगर निगम के फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण दिया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर जानकारी दी. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौर ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते हैं और उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की गई और मॉक ड्रिल भी किया गया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बड़ी संख्या में कर्मचारी डॉक्टर्स और रूटीन स्टाफ भी है और सब को एक साथ प्रशिक्षण देना संभव नहीं है. इसलिए अस्पताल में समय-समय पर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारी आपात स्थिति के वक्त मौके को संभाल सके.
कलेक्टर ने सूरसागर का किया निरीक्षण