राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में मनरेगा आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कार्यस्थल पर जेसीबी का उपयोग नहीं करने के दिए निर्देश - स्वच्छ भारत मिशन

प्रदेश के मनरेगा आयुक्त और शासन सचिव पीसी किशन एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही मनरेगा से जुड़े काम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

Bhilwara news, reviews development works
भीलवाड़ा में मनरेगा आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा

By

Published : Feb 20, 2021, 7:19 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के मनरेगा आयुक्त पीसी किसन एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पंहुचे, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज से जुड़े तमाम अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य स्थल पर अगर जेसीबी का उपयोग पाया जाता है, तो विकास अधिकारी, जेटीओ और संबंधित मेट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाएं.

समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते सहित जिला परिषद के सीईओ सहित जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया. इस दौरान मनरेगा कार्यों में अन्य विभागों से कन्वर्जेंस बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं जल ग्रहण योजना पर विशेष ध्यान देने के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जल ग्रहण योजना से ही जिले में जो वाटर लेवल कम है, उसको बढ़ाया जा सकता है. इसलिए जल ग्रहण योजना में जो भी काम करवाए जाते हैं, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा. अधिकारी फील्ड में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें.

मनरेगा के तहत भीलवाड़ा जिले में जितना काम चल रहा है, उसको लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जानकारी ली और मनरेगा कार्य स्थल पर समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य स्थल पर जो मेट सही कार्य नहीं करता है, उसको ब्लैक लिस्टेड किया जाए.

यह भी पढ़ें-नो एंट्री में बस घुसाने पर किया चालान तो महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने पुलिस से की मारपीट... MLA सहित 5 गिरफ्तार

वहीं मनरेगा कार्य स्थल पर अगर कोई जेसीबी चलती दिखाई दे तो संबंधित मेट, जेटीओ, विकास अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि जिले के तमाम अधिकारियों का एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा में तय समय पर रोजगार मिले, जिससे वह रोजगार प्राप्त कर वह अपना घर खर्च आसानी से चला सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details