भीलवाड़ा. प्रदेश में आसाम के विधायकों को जयपुर में लाने पर राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के पूर्व मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार बाड़ेबंदी की मास्टर बन गई है. गहलोत खुद लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं लेकिन पीएम मोदी पर निशाना साधते हैं. गहलोत ने अभी तक सभी जगह मात खाई है और आने वाले समय में आसाम में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
गहलोत सरकार पर देवनानी ने साधा निशाना पढ़ें:Exclusive: जनता करेगी BJP का हिसाब, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में शनिवार को अजमेर से भाजपा के पूर्व मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अशोक गहलोत की राजस्थान की कांग्रेस सरकार बाड़ाबंदी की मास्टर बन गई है. हालांकि उनको कहीं पर सफलता अभी तक नहीं मिली है.
पहले सीएम गहलोत ने गुजरात, कर्नाटक व मध्य प्रदेश से विधायक लाकर यहां पर बाड़े बंदी की उन तीनों जगह उनको मुंह की खानी पड़ी और तीनों जगह भाजपा की सरकार बनी. अभी भी आसाम के एमएलए को यहां लेकर आए हैं और यहां बाड़ेबंदी की है. पहले अपने विधायकों की भी बाड़ेबंदी की थी. इन बाड़ेबंदी से सरकार चलाना व लोकतंत्र का गला घोटना इनके स्वभाव में है. गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा लोकतंत्र के हनन का आरोप लगाते हैं लेकिन स्वयं ही लोकतंत्र का गला घोटते हैं. अब यह उनका स्वभाव बन गया है. आसाम से भी एमएलए लाए हैं. वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री गहलोत देखते रह जाएंगे.