भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा से भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कोरोना प्रबंधन के लिए अनूठी पहल की है जहां अब तक आवंटित संपूर्ण धनराशि और आवंटित होने वाले राशि कोरोना प्रबधन के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में खर्च करने के लिए अनुशंसा की है.
विश्व व्यापी कोरोना जैसी महामारी से हर तरफ संकट के बादल ऊभर रहे हैं जहां सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि हो चाहे विपक्ष के राजनेता भी अब अपना फंड कोरोना महामारी प्रबधन मे देने में जुट गए हैं. भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अपना सम्पूर्ण बजट कोरोना महामारी से निपटने के लिए आंवटित करने की अनुशसा की है.
कैलाश मेघवाल ने भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में मेरे खाते में अब तक आवंटित और उपलब्ध संपूर्ण धनराशि कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों के समाधान के लिए खर्च की जाने की अनुशंसा की है.
मेघवाल ने लिखा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप चल रहा है और उसके लिए कई स्तरों पर चिकित्सीय उपकरण, वैक्सीनेशन, टीकाकरण ऑक्सीजन, इंजेक्शन और अन्य उपचार उपाय की व्यवस्थाएं की जा रही है. साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रतिबंधात्मक उपायों से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले वंचितों और गरीबों के रोजी-रोटी के मंडराते संकट से राहत के भी कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें-गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना, 'चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम फिर बढ़ना शुरू'
उन्होंने कहा कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा बनेड़ा में महामारी से निपटने के प्रयास के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अब तक आवंटित और उपलब्ध संपूर्ण धनराशि का खर्च करने की अनुशंसा करता हूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में तीन उपखण्ड शाहपुरा, बनेड़ा और फुलिया कला के साथ दो पंचायत समितियां शाहपुरा और बनेड़ा, एक नगर पालिका शाहपुरा और 65 ग्राम पंचायत आती है. इस अनुशंसा की पालनार्थ जिला कलेक्टर भीलवाड़ा कार्यकारी एजेंसी होगी और कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का आंकलन कर यथासंभव प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृतियां जारी करें.