भीलवाड़ा.जिले से कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए पिछले 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं 3 अप्रैल से भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू में तब्दील हो गया है. वहीं भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी लॉकडाउन का काफी असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के तहत गरीब परिवार को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रशासन के साथ ही राजनेताओं व स्वयंसेवी संगठनों ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले की हुंरडा पंचायत समिति के खारी का लाम्बा गांव पहुंची. जहां काफी संख्या में गांव में किसान, मजदूर व निजी इंडस्ट्रीज में करने काम करने वाले अन्य प्रदेश के मजदूर हैं. इन मजदूरों के बच्चे-बच्चियों को भोजन के साथ ही किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए गांव के समाजसेवी व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अन्नपूर्णा दुग्ध वितरण समिति बनाई गई. जिसमें पहले इन गांव वालों को भोजन के लिए कच्ची खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है. अब सभी की स्थिति को देखते हुए जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 300 परिवारों को 250ml दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Exclusive: बिजली बिल, फिक्स चार्ज माफ करने पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दो टूक