राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MBC आरक्षण में दूसरी जातियों को मिलाने के भ्रम के चलते भीलवाड़ा के गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - भीलवाड़ा की ताजा खबर

भीलवाड़ा में पांचों जातियों के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही सरकार को एमबीसी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी भी दी.

Gurjar reservation, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Nov 18, 2019, 3:28 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में गुर्जर, गाडोलिया, गाडरी, बंजारा और लोहार जातियों के अलावा अन्य जाति को और शामिल करने के भ्रम के चलते सोमवार को भीलवाड़ा जिले की पांचों जातियों के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

MBC आरक्षण किसी के साथ साझा करना स्वीकार नहीं

इस दौरान राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारे आरक्षण प्रतिशत में और जातियों को मिलाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश में एमबीसी आरक्षण में सम्मिलित पांच जातियों गुर्जर, रेबारी, गाडरी, बंजारा और लोहार जातियों के अलावा हाल ही में और जातियों के मिलाने के भ्रम के चलते भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन हुआ.

सभी जातियों के जिलाध्यक्ष सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां मुखर्जी उद्यान में एकत्रित होकर सैकड़ों की संख्या में भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

पढ़ें: बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना

इस दौरान राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि एमबीसी आरक्षण में दूसरी जातियों को और सम्मिलित करने की हमको जानकारी मिल रही है, जिसको लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही कहा कि अगर सरकार इस तरह का निर्णय लेती है तो इसको समय रहते वापस लिया जाए. वहीं चेतावनी देते हुए यदि आरक्षण में अन्य जातियों को सम्मिलित करने जैसा कुछ होता है तो इसका परिणाम उग्र आंदोलन के रूप में सरकार को भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details