भीलवाड़ा.जिला परिषद (district council) की ओर से जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. पौधारोपण (plantation) को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बेरवा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में पौधारोपण को लेकर राज्य सरकार का विशेष फोकस है. बता दें कि वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने अपील की है. साथ ही इसको लेकर प्रदेश के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मनरेगा (MGNREGA) के तहत जितने भी जिले के सरकारी विभाग है, वहां अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, इसकी स्वीकृति भी जारी की जाएगी. पौधारोपण को लेकर जिला कलेक्टर ने भी बैठक ली. इस बार वर्षा ऋतु में जिले के पंचायत स्तर पर इस बार समस्त पंचायत भवन में 500 पौधे लगाए जाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारे औषधीय, छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे.