राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: सभी सरकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे औषधीय, छायादार और फलदार पौधे

भीलवाड़ा में पर्यावरण को संरक्षित (environment protection) रखने के लिए जिला परिषद इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण (plantation) करेगी. इसके तहत जिले के तमाम सरकारी कार्यालय में औषधीय, छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे.

Bhilwara news, plantation in Bhilwara
सभी सरकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे औषधीय, छायादार और फलदार पौधे

By

Published : Jun 20, 2021, 11:05 AM IST

भीलवाड़ा.जिला परिषद (district council) की ओर से जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. पौधारोपण (plantation) को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बेरवा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में पौधारोपण को लेकर राज्य सरकार का विशेष फोकस है. बता दें कि वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने अपील की है. साथ ही इसको लेकर प्रदेश के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

सभी सरकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे औषधीय, छायादार और फलदार पौधे

मनरेगा (MGNREGA) के तहत जितने भी जिले के सरकारी विभाग है, वहां अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, इसकी स्वीकृति भी जारी की जाएगी. पौधारोपण को लेकर जिला कलेक्टर ने भी बैठक ली. इस बार वर्षा ऋतु में जिले के पंचायत स्तर पर इस बार समस्त पंचायत भवन में 500 पौधे लगाए जाएंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारे औषधीय, छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-कंप्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती

साथ ही जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के तमाम सरकारी विद्यालय के ग्राउंड में सौ-सौ पौधे अवश्य लगाने के निर्देश दिये. साथ ही जिले में सघन वन के लिए चारागाह विकसित किए जाएंगे. इसको लेकर जिले के तमाम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details