राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील, घरों में रहकर अदा करें ईद की नमाज

भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना हाफिजुर रहमान ने इस बार लोगों से ईद की नमाज को घरों में ही रहकर अदा करने की गुजारिश की है. मौलाना हाफिजुर रहमान ने कहा, कि इस बार बच्चे, बुजुर्ग और बड़े घर पर ही नमाज पढ़ें. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि इस बार कोई भी बाजार न जाए.

bhilwara news, jama masjid, भीलवाड़ा न्यूज, जामा मस्जिद
भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील

By

Published : May 23, 2020, 11:26 AM IST

Updated : May 23, 2020, 11:53 AM IST

भीलवाड़ा. मेवाड़ का प्रवेश द्वार कही जाने वाली कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के बाशिंदे इस बार घरों में ही रहकर ईद मनाएंगे. शहर के अलग-अलग मौलानाओं ने भीलवाड़ा शहर के बाशिंदों से अपील की है, कि इस बार की ईद में ना तो नए कपड़े खरीदने जाएं और ना ही फिजूलखर्ची करें. बल्कि इन सबके बदले इन रुपयों का गरीब और जरूरतमंदों में दान करें.

भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील

ईटीवी से खास बातचीत करते हुए जामा मस्जिद मौलाना के हाफिजुर रहमान ने कहा, कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरा भीलवाड़ा इसका प्रकोप झेल रहा है. हम इस मुबारक महीने में भी मस्जिदों में इबादत करते समय दुआ करें, कि अल्लाह ताला हमारे गुनाहों को माफ करें. इसलिए में भीलवाड़ा शहर के तमाम बाशिंदों से अपील करता हूं, कि कोरोना वायरस के कहर में भीलवाड़ा शहरवासी सामूहिक रुप नमाज नहीं पढ़ें. बल्कि अपने घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा करें.

पढ़ेंःकोरोना की मार से हर कोई बेहाल...बिना पास बाहर निकलने की नहीं कोई आस

दरअसल, वर्तमान समय में कोरोना वायरस अपना कहर बरसा रहा है. जिसके चलते मुस्लिम भाई ईद पर होने वाली नमाज को घरों में रहकर अदा करें और अल्लाह ताला से इबादत करें, कि जल्द से जल्द इस महामारी से पूरे देश को मुक्ति मिले.

Last Updated : May 23, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details