भीलवाड़ा. शहर में खटीक समाज की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 11वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का मंगलवार को आयोजन किया गया है. खटीक समाज की ओर से अहिंसा सर्किल पर अक्षय तृतीया के मौके पर 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है.
विवाह समारोह के अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के मौके पर हमारे समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है. इस बार 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे. अब तक हम 1600 जोड़ों का विवाह करवा चुके हैं. साथ ही इस विवाह समारोह में हमारे यहां भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी भाग लेंगे. वर वधु से मात्र 10,200 रूपये लिए जा रहे हैं. इनकी बदौलत इनको 24000 रूपये का उपहार भी दिए जाएगें. सम्मेलन में 6 जोड़े है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है. उन परिवारों से बिल्कुल पैसे नहीं लिए गए हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक करना सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है. समाज को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है.