राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने मोर्चरी के बाहर जमकर काटा बवाल - महात्मा गांधी चिकित्सालय

भीलवाड़ा शहर के बाबा धाम क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद विवाहिता के पीहर पक्ष ने महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी पर जमकर हंगामा किया.

Suspected death of married woman, bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज
विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 8, 2020, 4:46 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के बाबा धाम क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बता दें कि शहर के प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि मृतका की मां मंजू प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज की कि उसकी बेटी मनीषा का विवाह 2 साल पहले बाबा धाम निवासी विशाल प्रजापत से हुआ था. ससुराल पक्ष वाले मनीषा को आए दिन दहेज के लिए परेशान करते थे. परिजनों का आरोप है उन्होंने मनीषा की फांसी लगाकर हत्या कर दी.

विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत

इस पर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस इस मामले में आगे जांच पड़ताल कर रही है. दूसरी ओर मृतका की मां मंजू देवी ने कहा कि 2 साल पहले मेरी बेटी का विवाह बाबा धाम निवासी विशाल प्रजापत से हुआ था. उनकी एक बेटी भी है और ससुराल पक्ष वाले आए दिन मेरी बेटी से मारपीट करते थे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

पढ़ेंःबाड़मेर में सड़क हादसे के दौरान मासूम की मौत

बता दें, कि करीब डेढ़ घंटे तक मचे हंगामे के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर पियर पक्ष के लोग शांत हुए. वहीं मामले की जांच प्रतापनगर थाना पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details