राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अतिक्रमण हटाने की मुहिम के विरोध में भीलवाड़ा के व्यापारियों ने किया बाजार बंद

भीलवाड़ा शहर में व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्य बाजार को बंद रखा. व्यापारियों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें परेशान करती है.

By

Published : Jul 23, 2019, 7:46 PM IST

व्यापारियों ने किया बाजार बंद

भीलवाड़ा. शहर में पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम को हठधर्मिता बताते हुए मंगलवार को मुख्य बाजार के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. रेलवे स्टेशन चौराहे से लेकर महाराणा प्रताप टॉकीज तक सभी दुकानदारों ने व्यापारी संघ के आह्वान पर 3 घंटे तक मार्केट बंद रखे.

अचानक बाजार बंद होने के कारण खरीदारी करने आए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद दुकानदारों ने इंदिरा मार्केट के पास एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दुकानदारों से समझाइश का प्रयास कर रही है.

व्यापारियों ने किया बाजार बंद

वहीं व्यापारी दुकानदार शंकरलाल जेठानी ने कहा कि पुलिस के सिपाही और अधिकारी आए दिन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर परेशान करते हैं. दुकान के बाहर 2 फीट की जगह पर भी हमें सामान और पीने का पानी तक नहीं रखने देते. अतिक्रमण के नाम पर आए दिन परेशान किया जाता है. इसी के विरोध में मंगलवार को महाराणा टॉकीज से सदर बाजार गांधी बाजार , पेचएरिया राजीव गांधी मार्केट, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ और स्टेशन रोड तक मेन बाजार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बंद करवाया गया.

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को मार्केट एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन देकर व्यापारियों को परेशान नहीं करने हेतु पुलिसकर्मी को पाबंद करने की मांग की गई. वहीं दूसरी ओर सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण ने कहा कि पुलिस बदसलूकी वाला व्यवहार करती है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर गुंडागर्दी वाला व्यवहार करती है. हमारी मांग है कि हमें 2 फीट की जगह चाहिए और पुलिस हमसे बदसलूकी वाला व्यवहार ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details