भीलवाड़ा. भीमगंज थाना क्षेत्र में कन्या बावरी नाम की एक युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि युवती के जीजा ने ही उसकी हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली (Man committed suicide after killing sister in law) थी. इससे पूर्व उसने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाया, ’मार कर मर रहा हूं.’
दरअसल, कन्या बावरी कुछ माह पूर्व अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ भाग गई थी. इसके बाद से वह अपने जीजा के साथ पत्नी की तरह रह रही थी. इन दोनों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था. जिसके चलते खफा होकर जीजा ने अपनी साली को मौत को घाट उतार दिया और बाद में खुद ने भी खुदकुशी कर ली. सीओ सिटी नरेंद्र दायमा ने बताया कि भीमगंज थाना इलाके स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने एक युवती की लाश पाई गई थी. इस पर एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित शहर के चारों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया गया. पूछताछ में सामने आया कि 8 माह पूर्व कन्या बावरी अपने पति को छोड़कर जीजा बंटी प्रकाश बावरी के साथ भाग गई थी.