राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यापारी का किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मुख्य आरोपी मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार - व्यापारी का किडनैप

भीलवाड़ा में गत 24 सितंबर को एक व्यापारी के अपहरण के मामले (Businessman kidnap case in Bhilwara) में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस ने किडनैप व्यापारी को मुक्त करवा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं.

Main accused of businessman kidnap arrested from Mumbai
व्यापारी का किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने का मुख्य आरोपी मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2022, 5:50 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 24 सितंबर को दिनदहाड़े एक युवा व्यवसायी का किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर (Main accused of kidnapping arrested from Mumbai) लिया. इससे पहले पुलिस इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि मुख्य आरोपी विनोद सिंह पर पूर्व में भी कई संगीन वारदात के मामले दर्ज हैं. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर क्षेत्र में गत 24 सितंबर को ललित कृपलानी नाम के युवक का दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया था. घटना की सूचना ललित के बड़े भाई दीपक कृपलानी ने दी और मुकदमा दर्ज करवाया. ललित के बड़े भाई ने बताया कि ललित के साथ मारपीट की गई और अपहरणकर्ताओं ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी.

पढ़ें:लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर से व्यवसायी को धमकी दिलाकर, 17 करोड़ रुपए की मांग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने टीमें गठित कर धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने किडनैप किए गए ललित को मुक्त करवाया व तीन आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. ज्येष्टा मैत्री ने कहा कि लोकेश सिंह व दो अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस वारदात में शामिल मुख्य सरगना विनोद सिंह मास्टरमाइंड क्रिमिनल है. उस पर पूर्व में 12 मुकदमे दर्ज हैं. उसको मुंबई से स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. पूर्व में जो उसने सोने के आभूषण लूटे थे, उनको भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details