भीलवाड़ा.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 24 सितंबर को दिनदहाड़े एक युवा व्यवसायी का किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर (Main accused of kidnapping arrested from Mumbai) लिया. इससे पहले पुलिस इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री ने कहा कि मुख्य आरोपी विनोद सिंह पर पूर्व में भी कई संगीन वारदात के मामले दर्ज हैं. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर क्षेत्र में गत 24 सितंबर को ललित कृपलानी नाम के युवक का दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया था. घटना की सूचना ललित के बड़े भाई दीपक कृपलानी ने दी और मुकदमा दर्ज करवाया. ललित के बड़े भाई ने बताया कि ललित के साथ मारपीट की गई और अपहरणकर्ताओं ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी.