भीलवाड़ा.राजस्थान में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की शुरुआत भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय से हुई. शहर में 20 मार्च से 2 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू और 3 से 14 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी करते हुए भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में 3 मई तक महा कर्फ्यू जारी रखने के आदेश जारी दिए हैं. कोरोना संक्रमण की चेन को कम करने के लिए कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत आदेश जारी कर जिले में जारी सख्त निषेधाज्ञा को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. निषेधाज्ञा की प्रभावी क्रियान्वयन एवं सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें-ETV BHARAT के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- प्रवासी मजदूरों की हालात के लिए PM जिम्मेदार
जिला कलेक्टर ने बयान जारी कर कहा कि शहरी क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का अपने आवास से बाहर आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. सक्षम अधिकारी द्वारा राजकीय कार्मिकों को और आवश्यक सेवाओं जैसे नगर परिषद, नगर विकास न्यास, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग की सुगमता से पहुंच हेतू जारी किए गए समस्त पास तथा कर्मचारियों के लिए उनके कार्यालय अध्यक्ष द्वारा जारी पास पूर्वा अनुसार मान्य होंगे. शहर वासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डीमार्ट, रिलायंस मार्केट, रिलायंस स्मार्ट एवं महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर द्वारा शहर वासियों को उनकी मांग के अनुसार खाद्य सामग्री की डोर टू डोर डिलीवरी दी जा सकेगी.