भीलवाड़ा.प्रदेश के कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया सोमवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा (Minister Lalchand Kataria visits Bhilwara) पहुंचे. यहां उन्होंने गोवंशों में फैली लंपी बीमारी को लेकर शाहपुरा की श्री पशुपतिनाथ गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शेड में पहुंचकर गौशाला की व्यवस्थाओं और गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने जिले के पशुपालन व कृषि विभाग के अधिकारियों से गौशाला परिसर में समीक्षा बैठक कर उनको दिशा-निर्देश दिए.
मंत्री लालचंद कटारिया ने दोनों विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक सभी कार्मिक फील्ड में रहे. उन्होंने जिले में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. गोशाला समिति के अध्यक्ष रतनलाल झंवर व अनिल लोढ़ा ने गौशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिदिन साफ सफाई, छिड़काव, गोवंश का परीक्षण चिकित्सक से कराने की व्यवस्था कर रखी है. गौशाला 115 वर्ष पुरानी है, इसीलिए समिति ने मंत्री से गौशाला के लिए भूमि आंवटन कराने की मांग रखी. इस पर मंत्री कटारिया ने एसडीओ व तहसीलदार को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भूमि आवंटित करने को कहा है.
पढ़ें- Lumpy Disease: शेखावत और कैलाश चौधरी ने ली बैठक, कलेक्टर के नहीं आने से हुए नाराज