भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के शकरगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जहाजपुर स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार शकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक खेत में एक ही खाट पर युवक-युवती के शव मिले. जहां दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. प्रेमी युगल के शव मिलने के बाद का क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना शकरगढ़ थाना प्रभारी को दी. जिस पर शकरगढ़ थाना प्रभारी विक्रम सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मौके पर घटना के साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लिया. जहां दोनो शवों को जहाजपुर चिकित्सालय के सामुदायिक केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें-झुंझुनूः आपसी रंजिश में युवक की हत्या, समझाइश के बाद परिजनों ने लिया शव