राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: नगरी निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी - भीलवाड़ा नगर परिषद

भीलवाड़ा में नगरी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को 6 नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित सभागार में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को पालना नहीं की गई.

भीलवाड़ा नगरी निकाय चुनाव, Bhilwara city election
नगरी निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी

By

Published : Oct 13, 2020, 6:07 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में नगरी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को भीलवाड़ा की नगर परिषद और जिले की 6 नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते की ओर से विधायकों और पार्टियों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली.

नगरी निकाय चुनाव के लिए निकाली गई लॉटरी

वहीं, लॉटरी निकालने के दौरान सभागार में पार्टी के कुछ पदाधिकारी तो सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल गए. इस दौरान विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, जबर सिंह सांखला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, मुख्य मार्ग पर खड़े केबिन किए जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते में कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को भीलवाड़ा नगर परिषद और जिले की 6 नगर पालिकाओं जहाजपुर, शाहपुरा, मांडलगढ़ और आसींद, गुलाबपुरा गंगापुर आरक्षण लॉटरी निकाली गई है. यह लॉटरी राज्य सरकार के निर्देश पर शांतिपूर्वक यह लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details