भीलवाड़ा. जिले में नगरी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को भीलवाड़ा की नगर परिषद और जिले की 6 नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते की ओर से विधायकों और पार्टियों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली.
वहीं, लॉटरी निकालने के दौरान सभागार में पार्टी के कुछ पदाधिकारी तो सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल गए. इस दौरान विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, जबर सिंह सांखला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली भी मौजूद रहे.