भीलवाड़ा. शहर में पहली बार लोगों को 1 दिन में दो जगहों पर टिड्डी दलों का हमला देखने को मिला. बताया जा रहा है कि टिड्डियों की दस्तक भीलवाड़ा में राजसमंद जिले से हुई और वह दोपहर तक शहर में मंडराता रहा. इस दौरान शहर के घनी आबादी के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों में भी टिड्डियों का दल घूमता रहा. एक साथ लाखों की संख्या में पहुंचे टिड्डियों के दल ने शहर के गार्डन एवं बड़े उद्यान में लगे पेड़ों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है.
दरअसल, भीलवाड़ा शहर में दोपहर को टिड्डियों का दल मंडराता हुआ दिखाई दिया. यह टिड्डी दल बनास नदी को पार करता हुआ पहले जिले के भेसाकुंडल गाव पहुंचा, फिर बाद में खैराबाद की ओर होते हुए बिलिया कला की तरफ बढ़ गया. इस दौरान गांव के लोग बर्तन और अन्य सामान लेकर खेतों की ओर गए और टिड्डियों के दल को भगाने का प्रयास किया. फिर भी इस दल ने चारे और कपास की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है और अंत में यह दिल अब शहरी क्षेत्र में पहुंचा, जिसमें शहरवासी इन्हें भगाने का प्रयास कर रहे है. जानकारी के अनुसार यह दल लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबा था.