राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : शहरी क्षेत्र में पहली बार टिड्डी दल का हमला, तालियां और थालियां बजाकर भगाने की कोशिश

भीलवाड़ा शहर में पहली बार बुधवार को टिड्डी दल ने हमला किया. भारी तादाद में टिड्डियों के इस दल ने काफी पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया. वहीं, लोगों ने तालियां और थालियां बजाकर इन्हें भगाने का प्रयास किया.

Bhilwara news, भीलवाड़ा समाचार
टिड्डियों का हमला

By

Published : Jun 17, 2020, 7:33 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में पहली बार लोगों को 1 दिन में दो जगहों पर टिड्डी दलों का हमला देखने को मिला. बताया जा रहा है कि टिड्डियों की दस्तक भीलवाड़ा में राजसमंद जिले से हुई और वह दोपहर तक शहर में मंडराता रहा. इस दौरान शहर के घनी आबादी के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों में भी टिड्डियों का दल घूमता रहा. एक साथ लाखों की संख्या में पहुंचे टिड्डियों के दल ने शहर के गार्डन एवं बड़े उद्यान में लगे पेड़ों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है.

शहरी क्षेत्र में टिड्डियों का हमला

दरअसल, भीलवाड़ा शहर में दोपहर को टिड्डियों का दल मंडराता हुआ दिखाई दिया. यह टिड्डी दल बनास नदी को पार करता हुआ पहले जिले के भेसाकुंडल गाव पहुंचा, फिर बाद में खैराबाद की ओर होते हुए बिलिया कला की तरफ बढ़ गया. इस दौरान गांव के लोग बर्तन और अन्य सामान लेकर खेतों की ओर गए और टिड्डियों के दल को भगाने का प्रयास किया. फिर भी इस दल ने चारे और कपास की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है और अंत में यह दिल अब शहरी क्षेत्र में पहुंचा, जिसमें शहरवासी इन्हें भगाने का प्रयास कर रहे है. जानकारी के अनुसार यह दल लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबा था.

टिड्डियों को भगाने के लिए थाली बजाते लोग

पढ़ें- कोरोना के चलते स्थगित हुई परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, भीलवाड़ा में तैयारियां पूरी

शहरवासियों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार शहर में टिड्डियों के दल का हमला देखा और वह भी इतनी बड़ी तादाद में देखा. इस दौरान उन सभी ने अपने घरों के खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए थे, ताकि टिड्डियां घरों के अंदर नहीं पहुंचे. इसके साथ ही लोग तालियां और थालियां बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details