भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदान ने रविवार को शहर में सुबह 8 बजे से शाम को 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. उसी के तहत रविवार को शहर और जिले के शाहपुरा कस्बे में लॉकडाउन लगाया गया है.
लॉकडाउन के दौरान आवागमन पूर्ण तरह बाधित रहेगा. वहीं कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालात के मद्देनजर इसे और भी बढ़ाया जा सकता है. लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर और अस्पताल खुलेंगे. साथ ही अन्य कोई दुकान या प्रतिष्ठान नहीं खोले गए है.
पढ़ेंःबर्खास्त किए गए मंत्रियों के विभाग शांति धारीवाल और बीडी कल्ला के जिम्मे, विधानसभा में देंगे सवालों के जवाब
लोगो को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर किराना सहित फल और सब्जी की होम डिलीवरी की जा रही है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है. 20 मार्च से सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव की शुरु हुई थी और देश में सबसे पहले भीलवाड़ा हॉटस्पॉट जिला बना था, लेकिन वर्तमान में लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें कि जिले में वर्तमान में 1005 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है.