भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के बजरी खनन को फिर से शुरू करने के आदेश के बाद भीलवाड़ा खनिज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. खनिज विभाग के अभियंता जिनेश उमड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले में सात जगह वैध बजरी खनन प्रारंभ होगा. कोटडी क्षेत्र में एक जगह पूर्व से प्रारंभ है. बाकी जगह पर्यावरण स्वीकृति मिलते ही खनन शुरू होगा. वैध बजरी खनन शुरू होने से सरकार को राजस्व मिलने के साथ ही सरकारी मशीनरी को राहत मिलेगी.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने 16 नवंबर, 2017 से अवैध बजरी खनन पर रोक लगाई थी. इसके बाद 12 नवंबर, 2021 को वैध बजरी खनन को लेकर आदेश जारी किए गए. उसके बाद भीलवाड़ा खनिज विभाग ने जिले में वैध बजरी खनन को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं.
पढ़ें:बजरी माफिया के वाहन ने ली दो भाईयों की जान, रामलाल शर्मा बोले- सरकार लगाए माफिया पर लगाम
ईटीवी भारत से बातचीत में खनिज अभियंता जिनेश उमड़ ने कहा कि जिले में 16 नवंबर, 2017 से सर्वोच्च न्यायालय (Supreme court) के आदेश के बाद बजरी खनन बंद था. एक वर्ष पूर्व जिले के कोटड़ी क्षेत्र में खनन पट्टा स्वीकृत किया था. उसमें वैध बजरी खनन प्रारंभ हुआ. बजरी खनन बंद होने के बाद जिले में 4229 प्रकरण बनाए गए. इनमें साढ़े तीन करोड़ रुपए राजस्व वसूली की गई. वहीं 915 प्रकरण में एफआईआर दर्ज है. जिले में चार वैध बजरी खनन की स्वीकृति दी जानी है. सिर्फ पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त होना शेष है.