राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में सभापति ने BJP छोड़ थामा कांग्रेस का दामन - lalita samdani left BJP

सभापति ललिता समदानी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस के राजनेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामने के बाद गुरुवार को भीलवाड़ा नगर परिषद कार्यालय पहुंची. यहां उनके चेंबर में भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सभापति का भव्य स्वागत किया.

lalita samdani news, lalita samdani joins Congress , lalita samdani left BJP ,bhilwara news

By

Published : Sep 12, 2019, 2:34 PM IST

भीलवाड़ा.नगर परिषद से भाजपा से निर्वाचित सभापति ललिता समदानी ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेश के वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. यहां नगर परिषद सभापति के भीलवाड़ा पहुंचने पर नगर परिषद कैंपस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभापति को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और कैंपस में पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया. समदानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में काम की पूजा नहीं होती है. सिर्फ भाजपा के राजनेता अनैतिक काम करवाने के लिए दबाव बनाया जाता है.

भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा ललिता समदानी ने

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुछ राजनेताओं द्वारा असंवैधानिक रूप से कार्य के लिए उन पर दबाव डाला गया था. उस समय उन्होंने असंवैधानिक कार्य करने के लिए सिरे से खारिज करते हुए मना कर दिया, तो भाजपा के राजनेताओं ने अनेक आरोप-प्रत्यारोप लगाए और प्रताड़ित किया. उनके बाद उन्हें लगा कि उन्हे कांग्रेस पार्टी के साथ जाकर कार्य करना चाहिए. वे अब मरते दम तक कांग्रेस के लिए कार्य करेंगी. भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में जो 4 साल से कार्य रूके हुए हैं. अब वह कार्य 1 साल में पूरा करके जनता को राहत देंगी.

यह भी पढ़ें- ममता भूपेश पहुंची श्रीनाथजी के द्वार, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

वहीं लगातार पार्टी में सक्रिय के बाद कांग्रेस में पाला बदलने पर सभापति समदानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्य का वक्त नहीं है. उन लोगों के लिए अपने कार्य सिद्ध करने के लिए वक्त होता है. साथ ही कहा कि वे 37 साल तक दो बार जिलाध्यक्ष रहीं, एक बार प्रदेश मंत्री रही, एक बार राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कार्यकारिणी मेंबर रहीं. लेकिन उन्हें कार्य करवाना था, तब तक यूज किया. मुझे इस सभापति पर बैठने के बाद असंवैधानिक कार्य करने के लिए दबाव डाला गया. इसलिए कांग्रेस का हाथ पकड़ा है.

यह भी पढ़ें- गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

भविष्य की कार्य योजना पर सभापति समदानी ने कहा कि निश्चित रूप से गहलोत सरकार के कार्यकाल में कार्य हुए हैं. चाहे वे कंप्लांट हो, देव डूंगरी का विकास हो. ये कार्य ऐसे हैं जिनका उद्घाटन व शिलान्यास कांग्रेस के राजनेताओं से करवाया जाएगा. वहीं कांग्रेस पार्टी में जो मान सम्मान दिया वह वे जिंदगी भर नहीं भूलेंगी. अब देखना यह होगा कि भाजपा से दामन छोड़ने के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाली नगर परिषद की सभापति भीलवाड़ा की जनता के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार से भीलवाड़ा शहर वासियों को कितनी राहत पहुंचाती है. साथ ही कितना विकास करवाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details