भीलवाड़ा. जिले से सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जिसकी मदद से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले भेजा जाएगा. घर जाने की खुशी श्रमिकों के चेहरे साफ नजर आई. जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान रोडवेज की मदद से सभी को रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. इसके बाद सभी की स्क्रीनिंग की गई है.
भीलवाड़ा से चलेगी चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बता दें कि जिले से श्रमिकों के लिए चलने वाली यह चौथी ट्रेन है. यह भीलवाड़ा से चलकर उत्तर प्रदेश के बांदा और बिहार के भागलपुर तक जाएगी. इससे पहले भी तीन ट्रेन बिहार और यूपी भेजी जा चुकी है. अब तक साढ़े चार हजार लोगों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है.
1 साल ने नहीं गए घर, फिर लॉकडाउन बना रोड़ा
कपड़ा उद्योग में टेक्निकल इंजीनियर के पद पर काम करने वाले राजेश कुमार ने ईटीवी भारत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण हम यहां फंसे हुए थे. मैं निजी इंडस्ट्री में काम करता हूं. 1 साल से घर नहीं जा सका. लेकिन सरकार की मदद से अब घर जाने का मौका मिला है तो इस बात की खुशी है.
यह भी पढ़ें-BJP के बूथ संपर्क अभियान का आगाज, वी सतीश और चंद्रशेखर ने गली-गली घूमकर बांटा PM का पत्र
वहीं जिले के ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर जनार्दन ने कहा कि बारिश का मौसम आते ही ईंट भट्ठों पर काम बंद हो जाएंगे, इसलिए हमारा घर जाना ही सही है. काफी समय से मंदी की मार झेल रहे हैं. खाना-पीना मिलना तक मुश्किल हो गया है.