राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा प्रभारी सचिव का दावा, तुलसी की चाय पीने से नहीं होगा कोरोना - bhilwara latest news

भीलवाड़ा जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में हाथ जोड़ने की संस्कृति हमेशा से ही रही है. लेकिन विदेशी कल्चर ने इसकी जगह ले ली थी. लेकिन कोरोना महामारी के वक्त भारतीय संस्कृति ही लोगों को बचा सकती है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा 'अगर हम तुलसी के पत्ते चाय में डालकर खाएं तो इस महामारी से बचा जा सकता है.'

Kunjilal Meena latest statement, Kunjilal Meena bhilwara visit
कुंजीलाल मीणा ने की जनजागरण अभियान की शुरुआत

By

Published : Jun 22, 2020, 7:05 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस रोकथाम के लिए गहलोत सरकार का जन जाकरूकता अभियान रविवार से शुरू हो गया है. भीलवाड़ा में इसकी शुरुआत सोमवार को जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने की. मीणा ने इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में स्मारिका का विमोचन भी किया.

कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे देश में गले से गले मिलाना और हाथ मिलाने की परंपरा ज्यादा है. जिससे वहां कोरोना का प्रभाव ज्यादा है. लेकिन भारत में हाथ जोड़ने की संस्कृति हमेशा से ही रही है. लेकिन विदेशी कल्चर ने इसकी जगह ले ली थी. लेकिन अब कोरोना महामारी के दौर में हम फिर से पुरानी संस्कृति की तरफ लौट रहे हैं.

कुंजीलाल मीणा ने की जनजागरण अभियान की शुरुआत

इसके साथ ही उन्होंने तुलसी के फायदे बताते हुए कहा कि अगर हर घर में एक तुलसी का पेड़ लगाया जाए और उसके पत्तों का इस्तेमाल चाय में किया जाए तो हम अपना स्टेमिना बढ़ा सकते हैं. साथ ही कोरोना से लड़ने में भी हमरे शरीर को इससे मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें :COVID-19 : प्रदेश में बीते 12 घंटों में 67 नए मामले पॉजिटिव, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 14,997

मीणा ने कहा कि भीलवाड़ा का हर शख्स अगर अपने आंगन में तुलसी का पौधा लगाएगा तो भीलवाड़ा मॉडल की तरह यह अभियान भी देशव्यापी हो जाएगा.

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक घर में 1-1 तुलसी का पौधा वितरित करवाएं. इसके लिए आपको भले ही एक नर्सरी क्यों ना खरीदनी पड़े. उन्होंने कहा कि हर परिवार को तुलसी के पत्ते की चाय पीनी चाहिए. जिससे मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि उस परिवार के लोगों को कभी भी कोरोना नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details