भीलवाड़ा. कोरोना वायरस रोकथाम के लिए गहलोत सरकार का जन जाकरूकता अभियान रविवार से शुरू हो गया है. भीलवाड़ा में इसकी शुरुआत सोमवार को जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने की. मीणा ने इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में स्मारिका का विमोचन भी किया.
कुंजीलाल मीणा ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे देश में गले से गले मिलाना और हाथ मिलाने की परंपरा ज्यादा है. जिससे वहां कोरोना का प्रभाव ज्यादा है. लेकिन भारत में हाथ जोड़ने की संस्कृति हमेशा से ही रही है. लेकिन विदेशी कल्चर ने इसकी जगह ले ली थी. लेकिन अब कोरोना महामारी के दौर में हम फिर से पुरानी संस्कृति की तरफ लौट रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने तुलसी के फायदे बताते हुए कहा कि अगर हर घर में एक तुलसी का पेड़ लगाया जाए और उसके पत्तों का इस्तेमाल चाय में किया जाए तो हम अपना स्टेमिना बढ़ा सकते हैं. साथ ही कोरोना से लड़ने में भी हमरे शरीर को इससे मदद मिलेगी.