राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किन्नर समाज की अनोखी पहल, 1100 कन्याओं का पूजन कर 'बेटी बचाओ' का दिलाया संकल्प - 11 सौ कन्याओं का पूजन किया

भीलवाड़ा में सोमवार को रामनवमी के अवसर पर किन्नर समाज ने विशाल कन्या भोज का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 11 सौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाया.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara latest news, रामनवमी पर किन्नर समाज की पहल, Initiative of Kinnar community on Ramnavami, 11 सौ कन्याओं का पूजन किया,

By

Published : Oct 7, 2019, 8:12 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में सोमवार को राम नवमी के अवसर पर किन्नर समाज ने विशाल कन्या भोज का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 11 सौ कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन करवाया. इस दौरान उन्होंने वहां पर आए अभिभावकों को भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया.

रामनवमी में किन्नर समाज ने 11 सौ कन्याओं का पूजन किया

इस दौरान मेवाड़ किन्नर समाज की गादीपति किन्नर बुआ ने देश में सुख शांति की कामना की. बता दें कि नवरात्रि के अवसर पर शहर के बापू नगर में मेवाड़ किन्नर समाज के बैनर तले माता रानी की घट स्थापना की गई. यहां पर सजे पंडाल में पिछले 8 दिनों से गरबा के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बेटे को मृत मान परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, वो जब खुद घर लौटा तो परिवार की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना

वहीं, सोमवार को इन कार्यक्रमों की पूर्णाहुति अनुष्ठान के साथ ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ उद्देश्य को लेकर कन्या भोज का आयोजन किया गया. वहीं शहर में भी कई जगहों पर आज रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में कन्या भोजन के आयोजन किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details