भीलवाड़ा. जिले में सोमवार को राम नवमी के अवसर पर किन्नर समाज ने विशाल कन्या भोज का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने 11 सौ कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन करवाया. इस दौरान उन्होंने वहां पर आए अभिभावकों को भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया.
इस दौरान मेवाड़ किन्नर समाज की गादीपति किन्नर बुआ ने देश में सुख शांति की कामना की. बता दें कि नवरात्रि के अवसर पर शहर के बापू नगर में मेवाड़ किन्नर समाज के बैनर तले माता रानी की घट स्थापना की गई. यहां पर सजे पंडाल में पिछले 8 दिनों से गरबा के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.