भीलवाड़ा. जिले में अगस्त माह में मानसून की दस्तक के साथ ही पर्याप्त मात्रा में बारिश होने से किसानों की खरीफ फसल लहलहाने लगी है. किसानों को अब उम्मीद है कि अगर इस बार मानसून सक्रिय रहता है तो आशा के अनुरूप उपज हो सकती है. भीलवाड़ा जिले में इस बार मानसून जुलाई महा में कमजोर रहा, जिससे भीलवाड़ा कृषि विभाग के अनुसार 4 लाख 62 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ की फसल की बुवाई का लक्ष्य रखा गया. इस बार पर्याप्त मात्रा में जुलाई माह में बारिश नहीं होने के कारण 80 प्रतिशत क्षेत्र में ही खरीफ की फसल की बुवाई हो पाई है.
अगस्त माह में मानसून सक्रिय होने के साथ ही जिले में भरपूर मात्रा बारिश होन से खरीफ की फसल खेत में अब लहलहाने लगी है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष फसल की बुवाई का आंकड़ा नहीं छू पाया है, लेकिन किसानों द्वारा खरीफ की फसल के रूप में ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द, तिल, ग्वार, मिर्च, कपास, सोयाबीन और मक्का की फसल बोई है. जहां अगस्त माह में हाल के दिनों में जिले में पर्याप्त मात्रा में बरसात होने के साथ ही फसल भी खलियान में लहलहाने लगी है.