राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह से फेल: कालूराम गुर्जर

भाजपा के पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर ने कोरोना प्रबंधन को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. गुर्जर ने कहा कि कोरोना में गहलोत सरकार ने काम करने की जगह केवल राजनीति की. केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

gehlot government,  corona management
गहलोत सरकार कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह से फेल: कालूराम गुर्जर

By

Published : Jul 11, 2021, 4:42 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में कोरोना प्रबंधन को लेकर रविवार को भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार कोरोना प्रबंधन के नाम पर आज की तारीख में पूर्णतया फेल है.

पढ़ें: प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद बढ़ गई धर्मांतरण की घटनाएं, ध्यान दे सरकार - रामलाल शर्मा

भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. कालू लाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के नाम पर गहलोत सरकार आज की तारीख में पूर्णतया फेल है. कोरोना के समय सरकार ने कोई काम नहीं किया केवल राजनीति की. यहां तक कि कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर हटकर केंद्र से लड़ाई लड़ने का काम किया. और आरोप-प्रत्यारोप लगाने में मस्त रही.

गहलोत सरकार पर भाजपा का हमला

गुर्जर ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर से पहले वेंटीलेटर भेजे. वह भी गहलोत सरकार ने शुरू नहीं करवाए. यहां तक कि ऑक्सीजन की भी पूर्णतया उपलब्धता रखी. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के सवाल पर कालूलाल गुर्जर ने सवाल टालते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल पर अगर प्रदेश सरकार वैट कम करती है तो निश्चित रूप से आम जनता को लाभ मिल सकता है.

सांसद सुभाष बहेड़िया ने भी कोरोना प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जहां बहेड़िया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते 2 दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सभी सांसदों की बैठक ली. जहां सभी को निर्देश दिए कि देश में कहीं भी ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होनी चाहिए. भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन का भंडार उपलब्ध होना चाहिए. जिससे अगर तीसरी लहर कोरोना की आ जाए तो किसी को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details