राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री झूठ बोलकर कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं: कालू लाल गुर्जर - राजस्थान मुख्यामंत्री

प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल कर खुद की कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

Bhilwara news, bjp Kalu Lal Gurjar, political crisis
कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलकर कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं

By

Published : Aug 1, 2020, 3:25 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल कर खुद की कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. साथ ही जो उनके साथ बड़ेबंदी में मौजूद विधायक है, उनकी भरपाई की बात वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह भी बताइए कि उनकी भरपाई किस मद से करेंगे.

कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलकर कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं

प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के अंदर सत्ता की उठापटक चल रही है. यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री जी से नाराज ही नहीं बल्कि दुखी है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस से बगावत का स्टेप लिया है. मुझे तो मुख्यमंत्री की भाषा को देखते हुए लगता है कि वो पार्टी को जोड़ने का काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री पार्टी को तोड़ने का काम किया है.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो बड़ेबंदी में विधायक मौजूद है, उनको मुख्यमंत्री ने घाटे की भरपाई की कहा था, तो मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि इन विधायकों के घाटे की भरपाई जो आप ब्याज सहित करने की कह रहे हो. यह भुगतान आप कहां से करोगे क्या अपनी जेब से करोगे, क्या सरकार के पैसे से या जो आने वाला बजट है, उनमें कोई प्रावधान करेंगे.

यह भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में होगा प्रमोशन, राज्य सरकार ने दिए निर्देश

साथ ही मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि विकास नहीं हुआ तो क्या इतने दिन आपने विकास नहीं करवाया है. अब आप विकास कैसे करवाओगे. जब आप की सरकार भी नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री तो सिर्फ सरकार बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, जिससे उनकी कुर्सी बच सके. अब देखना यह होगा कि प्रदेश में राजनीतिक उठापटक पर कब विराम लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details