राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

काली डॉक्यूमेंट्री पोस्टर विवाद: भीलवाड़ा तक पहुंची आंच, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश...भारत बंद कराने की चेतावनी - Bhilwara latest news

डाक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर छिड़े विवाद (Kali documentary poster controversy) की आंच प्रदेश के भीलवाड़ा तक पहुंच गई है. पोस्टर में मां काली को धूम्रपान करते दिखाने का जिले के तमाम हिन्दू संगठनों ने विरोध जताते हुए निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही कार्रवाई न होने पर भारत बंद कराने की चेतावनी दी है.

Kali documentary poster controversy
काली डॉक्यूमेंट्री पोस्टर पर हिन्दू संगठन नाराज

By

Published : Jul 8, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 6:35 PM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की ओर से काली डॉक्यूमेंट्री (Kali documentary poster controversy) का पोस्टर रिलीज किया गया है. इसका विरोध देश के तमाम राज्यों के साथ ही प्रदेश में भी किया जा रहा है. पोस्टर में जिस तरह से मां काली का रूप दर्शाया गया है उससे समस्त हिंदू संप्रदाय (hindu organizations angry on kali documentary poster) के लोगों में आक्रोश फैल गया है. जिले में ईटीवी भारत की टीम ने विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस डॉक्यूमेंट्री को बैन करने की भी मांग की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो नारी शक्ति की ओर से भारत बंद का आह्वान किया जाएगा.

काली डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर भीलवाड़ा के हिंदू संगठनों ने भी विरोध जताया है. विश्व हिंदू परिषद के विजय ओझा कहते हैं कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की ओर से काली डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें हमारी आराध्य जन-जन के हृदय में विराजमान माता काली को धूम्रपान करते हुए दर्शाया गया है जो अति अशोभनीय है. इसके अलावा अक्सर पब्लिसिटी के लिए फिल्म निर्माता ऐसे कृत्य करते हैं. फिल्म 'ओ माय गॉड' में भगवान शिव को दूध चढ़ाने को लेकर टिप्पणी की गई थी और आश्रम वेब सीरीज में हमारे सनातन धर्म को गलत तरीके से दिखाया जाता है. इसके साथ ही तांडव और अभी हाल ही में काली डॉक्यूमेंट्री में हिंदू देवी-देवताओं को गलत रूप से दिखाया जा रहा है. इसके चलते ये फिल्मों को विवादों में डालकर जमकर पब्लिसिटी बटोरते हैं.

काली डॉक्यूमेंट्री पोस्टर पर हिन्दू संगठन नाराज

पढ़ें. 'काली' पोस्टर विवाद: काली मां का रूप धारण कर फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ दी तहरीर

उनके इस कृत्य से हिंदू समाज की भावनाओं को आहत पहुंची है. फिल्म लीना मणिमेकलाई को भारत के हर हिंदू से माफी मांगनी चाहिए और इस डॉक्यूमेंट्री को लॉन्च नहीं होने देना चाहिए. यदि यह लॉन्च होती है तो इसके खिलाफ सबसे पहले मुकदमा भीलवाड़ा से दर्ज करवाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठन कार्यकर्ता पवन ठाकुर ने कहा कि अक्सर फिल्म निर्माताओं की ओर से लोकल पब्लिसिटी कर फिल्मों में ऐसे दृश्य दिखाए जाते हैं जिससे वह विवादों में घिरी रहती है और इन्हीं विवादों के चलते ये प्रमोशन हासिल करते हैं. इनमें अधिकतर हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट किया जाता है.

पढ़ें.लीना मनिमेकलई मानसिक रूप से बीमार, पागलखाने में है उनकी जगह: अनूप जलोटा

वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम अग्रवाल कहते हैं कि हम कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेंगे और सरकार से मांग करते हैं कि भविष्य में ऐसा कानून बने जिससे ऐसी पुनरावृत्ति न हो और ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जा सके. विभाग संयोजक दुर्गा वाहिनी भीलवाड़ा की सीमा पारीक ने कहा कि काली डॉक्यूमेंट्री का जो पोस्टर जारी किया गया है उस पर फिल्म मेकर क्या साबित करना चाहते हैं कि हमारे देवी-देवता इस प्रकार धूम्रपान करते हैं. ये बेहद आपत्तिजनक है. इससे हमारे आने वाले भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा. इसके खिलाफ हम जल्द भीलवाड़ा जिले में बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे और हम इस डॉक्यूमेंट्री को बैंक करने की मांग करते हैं. यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो नारी शक्ति की ओऱ से भारत बंद का आह्वान किया जाएगा. वहीं वनवासी कल्याण परिषद, महानगर महिला अध्यक्ष मनीषा जाजू ने कहा कि हम काली मां को नवरात्र में 9 दिन पूछते हैं और ऐसे में यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज होती है तो हमारी युवा पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ेगा. फिल्म निर्माता लीना का यह कृत्य शर्मनाक है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details