भीलवाड़ा. 'न्याय सबके लिए' कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और यूनिसेफ ने मिलकर कार्यशाला का आयोजन किया. यह कार्यशाला न्यायिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों के बैनर तले आयोजित हुई. इसमें भीलवाड़ा राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिले के न्यायिक अधिकारियों ,स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यशाला में बाल कानून और बाल अधिकारों को लेकर चर्चा की गई.
'न्याय सबके लिए', राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और यूनिसेफ की संयुक्त कार्यशाला - rajasthan
न्याय सबके लिए कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा शहर में किया गया है. आयोजन में बाल कानून और बाल अधिकारों को लेकर चर्चा की गई. इस कार्यशाला में 3 जिले के 110 अधिकारियों ने भाग लिया.
न्याय सबके लिए, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और यूनिसेफ की संयुक्त कार्यशाला
शहर के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यशाला में रसेला ( राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ) के सचिव अशोक जैन ने कहा कि 'न्याय सबके लिए' कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और यूनिसेफ मिलकर इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यही है कि न्यायिक अधिकारियों , पुलिसकर्मियों और सामाजसेवी संगठनों में बाल कानून और बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा सके. जिससे कि प्रदेश में बाल अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके.