राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार - पुर थाना क्षेत्र

भीलवाड़ा पुलिस और सीबी सीआईडी के Joint Operation में 560 किलो गांजा बरामद किया गया. इस खेप के साथ 4 तस्करों (4 Smugglers Caught With Ganja) को भी पुलिस ने दबोचा. राष्ट्रीय राजमार्ग 79 (National Highway 79) पर नाकाबंदी कर (Install Barricades) कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Ganja recovered
गांजे के साथ पकड़े गए तस्कर

By

Published : Sep 14, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:26 AM IST

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा पुलिस और सीबी सीआईडी के Joint Operation में एक कार से 560 किलो गांजा बरामद किया गया . गोपनीय सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी (Install Barricades) में इस खेप के साथ 4 तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा. राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकाबंदी (Install Barricades) की गई थी.

उदयपुरः सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी...विग में छुपा रखी थी डिवाइस

560 किलो गांजा एक कार से बरामद किया गया. जिसकी कीमत 6 लाख रूपये आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी खेप कहां से खरीदी गई और इसे कहां बेचने की तैयारी थी.

भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर पुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 560 किलो गांजा जब्त किया गया. भारी खेप के साथ 4 तस्कर भी पकड़े गए. पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि सीबी CID और भीलवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तस्करों को दबोचा.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की गई. पुख्ता जानकारी और संदेह के आधार पर एक फोर्ड कार को रुकवाया गया. तलाश ली गई तो उसमें 560 किलो गांजा बरामद किया गया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गाड़ी में सवार 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस गांजे की बाजार में कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details