भीलवाड़ा. मानसून का पहला दौर खत्म हो चुका है. जिले की 2 तहसीलों के आधा दर्जन गांव में मानसून की पहली बरसात हो चुकी है, लेकिन अभी तक दूसरी जगह बिल्कुल बरसात नहीं हुई है. गत वर्ष 2019 में भीलवाड़ा जिले में सामान्य से 53 फीसदी अधिक बरसात हुई थी. वहीं अभी तक भीलवाड़ा जिले के किसान खरीफ की फसल बोने के लिए मानसून की बरसात की आस लगाए हुए बैठे हैं.
कम दबाव का मानसून होने के कारण इस बार भीलवाड़ा जिले में भरपूर मात्रा में बरिश नहीं हो पाया. मानसून का पहला दौर खत्म सा हो गया है, जहां भीलवाड़ा जिले की 2 तहसीलों के आधा दर्जन गांव में मानसून की पहली बरसात हो चुकी है, जिससे वहां के किसान खरीफ की फसल की बुवाई में जुट गए हैं. जिले में मानसून की दस्तक से पहले ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.
जिले में जून माह में सिर्फ शाहपुरा और मांडल तहसील क्षेत्र के कुछ राजस्व गांव में खरीफ की फसल की बुवाई के अनुरूप बरसात हुई है, लेकिन बाकी जिले के तमाम तहसील क्षेत्र के किसान अपनी फसल की बुवाई के लिए मानसून का इंतजार कर रहे हैं. वर्ष 2019 की बात करें, तो भीलवाड़ा जिले में मानसून अच्छा रहा और जिले के तमाम बांध लबालब हो गया था, जिससे रबी की फसल की भी बंपर पैदावार हुई थी. गत वर्ष सामान्य से 53 फीसदी ज्यादा बरसात हुई थी. गत वर्ष जिले का चेरापूंजी कहलाने वाला मांडलगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक बरसात हुई थी.