राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: पुलिस महानिरीक्षक ने जहाजपुर पुलिस थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश - जहाजपुर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक ने आज भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना प्रभारी हरीश सांखला को रात्रि गश्त व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.

inspector general of police inspected
पुलिस महानिरीक्षक ने जहाजपुर पुलिस थाने का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2021, 6:31 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर कस्बे में स्थित पुलिस थाने का आज अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस महानिरीक्षक के पहुंचने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया है.

इस अवसर पर एस सेंगाथिर ने स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा और थाना प्रभारी हरीश सांखला को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र मे सांप्रदायिक मामलों को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. वहीं उन्होंने संगठित बजरी माफियाओं को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने जहाजपुर में नवनिर्मित पुलिस थाने का निरीक्षण किया और कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करें और गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण हो.

यह भी पढ़ें-जैसलमेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मृत पाए गए कौओं में दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वहीं उन्होंने क्षेत्र के अपराधों के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंभीर अपराध क्षेत्र में नहीं है. इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों की सराहना की. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाएं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details