भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर कस्बे में स्थित पुलिस थाने का आज अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस महानिरीक्षक के पहुंचने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया है.
इस अवसर पर एस सेंगाथिर ने स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा और थाना प्रभारी हरीश सांखला को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र मे सांप्रदायिक मामलों को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. वहीं उन्होंने संगठित बजरी माफियाओं को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने जहाजपुर में नवनिर्मित पुलिस थाने का निरीक्षण किया और कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करें और गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण हो.