राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः बिजली की बढ़ी दरों को लेकर उद्योगपतियों का हल्ला बोल, जमकर किया विरोध-प्रदर्शन - bhilwara news

भीलवाड़ा में मंगलवार को उद्योगपतियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा के बावजूद सरकार की ओर से बिजली के दाम बढ़ा दिए गए.

Increased rate of electricity, उद्योगपतियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
बिजली की बढ़ी दरों को लेकर उद्योगपतियों का हल्ला बोल

By

Published : Feb 11, 2020, 5:12 PM IST

भीलवाड़ा. बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में भाजपा के बाद अब उद्यमी भी विरोध के स्वर मुखर करने लगे हैं. ऐसे में मंगलवार को वाड़ा जिले में उद्योगपतियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

बिजली की बढ़ी दरों को लेकर उद्योगपतियों का हल्ला बोल

उद्योगपतियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन भी सौंपा. टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि सरकार द्वारा बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा के बावजूद सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए. यह कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी है.

टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा कपड़ा मंडी पहले से ही परेशानी के दौर से गुजर रहा है. भीलवाड़ा का टेक्सटाइल उद्योग बढ़ी हुई बिजली की दरों के कारण यहां से पलायन करने को मजबूर होगा.

पढ़ें- पुलवामा का 'दर्द': कोटा के शहीद हेमराज मीणा का परिवार उस भयावह मंजर को याद कर सिहर उठता है...

वहीं दूसरे राज्यों से 4 रुपये तक महंगी बिजली प्रति यूनिट राजस्थान के उद्यमियों को मिल रही है. इस विरोध में मंगलवार को भीलवाड़ा टैक्सटाइल सिटी के सभी उद्योगपतियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. अग्रवाल ने यह भी कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल बिजली की दरों को लेकर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री मुलाकात करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details