भीलवाड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जलधारा विकास संस्थान और कुमुद विहार परिवार की ओर से राजस्थान में पहली सीड बॉल मशीन का भीलवाड़ा में उद्घाटन किया गया. इस मशीन के माध्यम से बीज को मिट्टी की बॉल में मिलाया जाता है. जिससे की जंगल में पौधों को आसानी से उगाया जा सके.
सीड बॉल मशीन का भीलवाड़ा में उद्घाटन इसी के साथ शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह में जिला वन अधिकारी देवेंद्र प्रताप जगावत, पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू और उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम जी भी मौजूद रहें.
जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश नहवाल ने कहा कि राजस्थान में पहली सीड बॉल मशीन का भीलवाड़ा में उद्घाटन किया गया है. इसके माध्यम से बीज को मिट्टी के बॉल के बीच में डाला जाता है. जिसके कारण वर्षा ऋतु में बीज अच्छे से अंकुरित हो जाता है.
पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित पढ़ेंःCM गहलोत ने दी विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई
कुमुद विहार परिवार के सदस्य और उद्योगपति प्रकाश चन्द्र छाबड़ा ने कहा कि हमने इस बार एक लाख से अधिक पौधों की सीड बॉल बनाने का उद्देश्य रखा है. जिसमें शीशम, नीम, करंज, पलास और खैर के बीज को लिया है. वहीं महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन ने कहा कि शुक्रवार को यह सीड मशीन लगाई गई है. इससे पर्यावरण को अच्छा फायदा होगा. जंगल में बीज फैंकने से 10 में से 1 या 2 बीज ही पेड़ का रूप लेते थे. लेकिन इस सीड बॉल के कारण सत प्रतिशत बीज अंकुरित होकर पेड़ बनेंगे.