भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा तहसील क्षेत्र सहित गंगापुर इलाके में संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद अब भामाशाह खुलकर मदद के लिए आगे आ गए है. इसी के परिणामस्वरूप गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त कोविड केयर वार्ड की शुरुआत माहेश्वरी सेवा संस्थान में हो गई है. इस वार्ड में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए है.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के मार्गदर्शन में उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने कोविड के बढ़ते खतरे को देखते भामाशाह से मदद मांगी तो पेसेफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमडी राहुल अग्रवाल ने 20 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त भेंट किया. इसी प्रकार समाजसेवी जेसी लढ़ा ने 25 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए और समाजसेवी चेतनप्रकाश डीडवानिया, लखन काकाणी, चमन लोसर, नीरज हिरण ने यूरोप के पोलैंड से 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रटर, 3 बॉयपेप, 4 मेडिकल मॉनिटर, 200 फेस मास्क, 50 ऑक्सीजन फ्लोमिटर, 50 हाई फ्लो मास्क,12 नेबोलाइजर मशीन और अन्य मेडिकल सामग्री कोविड केयर वार्ड में भेंट की है.