भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में कोरोना स्क्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच अप्रैल लास्ट और मई प्रथम सप्ताह में काफी विवाह समारोह का आयोजन हैं. शुभ मुहूर्त में विवाह समारोह के आयोजन कर्ताओं को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश सरकार ने जन जागरूकता अभियान पखवाड़े की घोषणा कर रखी है. साथ ही प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा हुआ है. जिससे आमजन विवाह समारोह की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि बिना परमिशन विवाह समारोह का आयोजन भी नहीं कर सकते. भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय में काफी संख्या में शादी विवाह समारोह के आयोजक परमिशन के लिए कतार में लगे हुए हैं.